
Government High School Kothra Kuraina Jahangirabad Bulandshahr
Uttar Pradesh




प्रधानाचार्य की कलम से

JOGRAJ SINGH
प्रधानाचार्य
M.A. B.Ed
(English)
बच्चे उर्वरभूमि पर लहराते हुए फसल के सदृश है, जिर पर किसी भी राष्ट्र की आधारशिला निर्धारित होती है राष्ट्र के भविष्य की बुनियाद बच्चे होते है ! ये उस राष्ट्ररूपी वृक्ष की जेड है जो नयी पीढ़ी को कार्य , आराधना तथा विद्वता के फल प्रदान करता है| इन बच्चो को भविष्य की लम्बी राह तय करनी है तथा राष्ट्र को सफलता के मार्ग पर लें जाना है
किसी राष्ट्र के भविष्य को आकर देना के प्राथमिक उत्तरदायित्व तीन लोगो पर है, माता, पिता एवं शिक्षक| इनमे से शिक्षत सर्वमहत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है चुकी ये इस कार्य में विशेष तौर पर प्रशिक्षित तथा चयनित होते है और अपनी क्षमतानुरूप इस कर्तव्य को निभाते है एक शिक्षक विद्यार्थियों,अभिभावकों तथा समाज के विश्वास का पात्र होता है और इस विश्वास को पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निभाना उसका धर्म होता है,
वह प्रत्येक परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों पर आशीर्वाद की वर्षा करता है शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक मूरत की तरह गढ़ते है, उनके दिशा निर्देश विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की रुपरेखा तय करते है तथा उनके लिए नयी सम्भावनाये पैदा करता है
शिक्षकों का विवरण

Satyendra Pratap
M.A. B.Ed
(Assistant Teacher)
Agriculture